Welcome Message For Students



अध्यक्षीय सन्देश

सर्व प्रथम "ईस्वर" के चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम करते हुए वन्दना करता हूँ कि जिनकी असीम अनुकम्पा एवम प्रेरणा से "श्री किशन सिंह डिग्री कॉलेज" का सपना साकार हो सकता हैं |

छात्र एवम छात्राओं सर्वगीण विकास करने हेतु उच्च शिक्षा का वातावरण तैयार कर "श्री किशन सिंह डिग्री कॉलेज" में शिक्षण ग्रहण करना हमारा प्रमुख लक्ष्य हैं |

मै उन सभी के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ | जिनका समय-समय पर मार्ग दर्शन एवम निर्देशन प्राप्त होता रहा हैं | आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि क्षेत्र के सम्मानित नागरिको एवम अभिभावकों का भविष्य में भी सहयोग मिलता रहेगा |

अन्त में "ईस्वर" से प्रार्थना करता हूँ | कि जनता की भावनाऔ के अनुरूप सुचारू रूपेण संचालित करने हेतु हमें शक्ति प्रदान करें |


प्रणदीप सिंह अध्यक्ष वॉलीवाल फेडेरशन , उत्तर प्रदेश




प्रबन्धकीय सन्देश

प्रिय विधार्थियो

मैंने "ईस्वर" की आराधना एवं अनुकम्पा से प्राप्त प्ररेणा से प्रेरित होकर छात्र एवम छात्राओं के उच्च शिक्षा से वंचित क्षेत्र ग्राम -च्योटीपुरा में "श्री किशन सिंह डिग्री कॉलेज" ,की स्थापना की है विधालय रूपी पावन मन्दिर में वर्ष 2012 -13 से बी ० ए० में कक्षाओ का संचालन निरन्तर चल रहा है मै छात्र एवम छात्राओं,अभिभावकों,सम्मानित नागरिको,क्षेत्रीय जनता से पूर्ण सहयोग की आशा करती हूँ | और उनकी भावना का सम्मान करते हुए महाविद्यालय में शैक्षिक एवम अनुशासित वातावरण तैयार करने हेतु प्रयासरत हूँ |

वर्तमान समय में उच्च शिक्षा समाज एवं राष्ट्र की उन्नति के लिए मूल आधार हैं | इसी भावना के साथ मैने ग्रामीण क्षेत्र में एक महाविद्यालय खोलने का निर्णय लिया , जिससे छात्र एवम छात्राओं का सर्वागीण विकास हो सके, समाज एवम आने वाली पीढ़ियो के लिए एक आदर्श नागरिक बन अपना और अपने देश एवम समाज का नाम रोशन कर सके |

ईस्वर से प्रार्थना करती हूँ कि आप मुझे इसी तरह शक्ति , बल एवम सद्बुद्धि प्रदान करते रहें ,ताकि में महाविद्यालय का संचालन सुचारु से करती रहूँ |

श्रीमती सन्तोष देवी प्रबन्धक "श्री किशन सिंह डिग्री कॉलेज"